A wonderful poem by Gulzar sahab where he uses the analogy of a weaver who is able to handle his tender threads so deftly despite those threads giving way at times. How the end work doesn't give any indication of those broken joints as against his efforts at trying to maintain a single relationship which appears full of strains and joints.
मुझको भी तरकीब सिखा यार जुलाहे
अकसर तुझको देखा है कि ताना बुनते
जब कोइ तागा टुट गया या खत्म हुआ
फिर से बांध के
और सिरा कोई जोड़ के उसमे
आगे बुनने लगते हो
तेरे इस ताने में लेकिन
इक भी गांठ गिराह बुन्तर की
देख नहीं सकता कोई
जब कोइ तागा टुट गया या खत्म हुआ
फिर से बांध के
और सिरा कोई जोड़ के उसमे
आगे बुनने लगते हो
तेरे इस ताने में लेकिन
इक भी गांठ गिराह बुन्तर की
देख नहीं सकता कोई
मैनें तो ईक बार बुना था एक ही रिश्ता
लेकिन उसकी सारी गिराहे
साफ नजर आती हैं मेरे यार जुलाहे
लेकिन उसकी सारी गिराहे
साफ नजर आती हैं मेरे यार जुलाहे
No comments:
Post a Comment